वायरल वीडियो में जिस युवक पर अतिक्रमण के आरोप लगे उसकी लाश फंदे पर लटकती हुई मिली , ग्रामीणों ने हत्या बताते हुए सड़क पर लगाया जाम !
मुरैना//( शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के मुरैना में युवक के फांसी के फंदे पर झूलने का मामला सामने आया है । युवक कमल रावत के फांसी लगाने की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इसे हत्या बताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है । ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर पड़े हुए हैं । कहा जा रहा है कि जब तक अधिकारी मौके पर नहीं आए आएंगे तब तक शव फंदे से नीचे नहीं उतारेंगे । पुलिस को भी उतरने नहीं दिया जाएगा बताया जा रहा है कि गांव के युवक पर एक वायरल वीडियो में प्लाट पर अतिक्रमण और मां की बेइज्जती करने के आरोप लगे थे । उस युवक का शव शमशान में फांसी के फंदे पर झूलते मिला है ।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सबलगढ़ रोड पर चक्का जाम कर दिया है । परिजनों ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे पर मकान तोड़ने की धमकी देने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि रात में कुछ लोग आए थे और हत्या कर शव पेड़ पर टांग दिया है। पेड़ के फंदे पर युवक का सिर ऊपर नहीं बल्कि नीचे लटका हुआ है इसी तरह पांव भी जमीन पर है ऐसे में फांसी लगाना संभव नहीं होता है। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह फांसी नहीं लगाई गई है और ऐसा फांसी लगाकर आत्महत्या करना संभव नहीं है । मृतक की पत्नी ने साधु और बसंत पर हत्या का आरोप लगाया है ।



