मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “मन की बात” कार्यक्रम श्रवण के साथ दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का बैरसिया में श्रवण किया और इसके बाद जगदीशपुर की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बैरसिया में महिला सहायता समूह की बहनों के साथ कार्यक्रम सुना और सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने और स्वदेशीकरण अभियान को निरंतर बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाई दूज के अवसर पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिससे समाज में बहनों के सशक्तिकरण और परिवारों में खुशहाली बढ़ेगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने “एक बगिया मां के नाम” अभियान के तहत 3 पौधे भेंट किए, ताकि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे कदम समाज और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।



