रायपुर संभाग

रायपुर में नक्सली नेटवर्क पर बड़ा खुलासा : कोरबा से रामा इचा गिरफ्तार, चंगोराभाठा से नक्सली दंपति पहले ही पकड़े गए

अर्बन नक्सली नेटवर्क पर चोट, रायपुर में पकड़े गए दंपति से जुड़ा नक्सली तार

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में नक्सलियों के नेटवर्क पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर के बाद अब कोरबा से नक्सली रामा इचा को गिरफ्तार किया गया है। वह कोयला खदान में मजदूरी करता था और कई मजदूर संगठनों से जुड़ा हुआ था। रामा का सीधा संबंध चंगोराभाठा से हाल ही में पकड़े गए भैरंगगढ़ डिवीजनल कमेटी मेंबर (डीवीसी) जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी एरिया कमेटी मेंबर कमला कुरसम से बताया जा रहा है।

लगातार बदल रहा था ठिकाना

जांच में सामने आया है कि जग्गू और उसके संपर्क में रहने वाले लोग लगातार ठिकाने बदलते रहते थे। वे तीन माह से अधिक समय तक किसी एक स्थान पर नहीं टिकते थे और अक्सर बस्तर जाकर लौट आते थे। रायपुर के झुग्गी इलाकों में उसने कई बड़े नक्सलियों को ठहराने और सहयोग देने का काम किया। यही नहीं, जग्गू और उसकी पत्नी कई बार रामा इचा से मिलने कोरबा भी गए और उनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ।

कोर्ट में पेश, रिमांड पर लिया गया

शनिवार शाम एसआईए ने रामा इचा को बिलासपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। इस दौरान तकनीकी जांच के आधार पर दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

चंगोराभाठा से नक्सल दंपति की गिरफ्तारी

इससे पहले 23 सितंबर की रात एसआईबी, एसआईए और डीडी नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चंगोराभाठा से नक्सली दंपति जग्गू कुरसम और कमला कुरसम को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पिछले तीन-चार साल से रायपुर में रहकर संगठन के लिए काम कर रहे थे।

गार्ड से मजदूरी तक का सफर

प्रारंभिक जांच में पता चला कि जग्गू कुरसम ने रायपुर और आसपास के इलाकों में अलग-अलग काम किए। कभी सुरक्षा गार्ड तो कभी पोल्ट्री फार्म और निर्माणाधीन भवनों में मजदूरी। वह चंगोराभाठा, रायपुरा, अम्लेश्वर, बीरगांव, उरकुरा और सिलतरा सहित कई जगहों पर रहा। उसका नेटवर्क रायपुर से लेकर भिलाई, बिलासपुर और कोरबा तक फैला हुआ था। पुलिस ने अब तक छह लोगों की पहचान की है, जिनमें से एक रामा इचा को गिरफ्तार किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!