नए साल में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस रखेगी चौक चौराहों पर चौकस निगाहें , गुंडे बदमाशों की लगाई गई क्लास किसी भी अवैधानिक कार्य से दूर रहने की दी गई हिदायत !
बिलासपुर//( शिखर दर्शन)// आगामी नव वर्ष की संध्या को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में जिला के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कुल 138 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थानों में तलब किया गया ।

जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तथा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा वर्तमान में किया जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया तथा समुचित जानकारी ली गई और थाने बुलाकर उन्हें किसी भी प्रकार के विधिविरुद्ध कार्य से दूर रहने की समझाइए दी गई ।

इधर गुंडा एवं निगरानी बदमाशों में चार गुंडा बदमाशों के विरुद्ध धारा 151, एवं 110 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध धारा 107/ 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

शेष गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को समझाइए देकर छोड़ा गया है ।




