दुर्ग संभाग
गरबा कार्यक्रम के दौरान बवाल, झूमा-झटकी के बाद युवक का फूटा सिर , अस्पताल में कराया गया भर्ती

दुर्ग (शिखर दर्शन) // भिलाई के रुआबांधा सेक्टर में आयोजित गरबा कार्यक्रम के दौरान देर रात हंगामे की स्थिति बन गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और दुर्गा समिति के युवकों के बीच शुरू हुई झूमा-झटकी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
हंगामे के दौरान एक युवक का सिर फूट गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गरबा देखने पहुंचे थे। इसी बीच दो-तीन युवकों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया और उन्होंने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौच से बचने की नसीहत दी। इसी बात पर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच झूमा-झटकी के बाद मारपीट हो गई।



