बिलासपुर संभाग

ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई : जाम में फंसी एंबुलेंस, आमजन को घंटों करना पड़ा इंतजार

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // नवरात्र पर्व के दौरान बिलासपुर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर की मुख्य सड़कों पर जाम के हालात बने हुए हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। देवकी नंदन चौक से गांधी चौक और गोंड़पारा से डायवर्ट हुई भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ गई। बीती रात सरकंडा और रामसेतु दोनों रिवर व्यू पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई।

ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को रामसेतु से बाहर निकालकर रिवर व्यू के रास्ते से सिम्स तक पहुंचाया।

पार्किंग और तय रूट प्लान का पालन न करने से समस्या और गहरी हो गई है। गोंड़पारा में बने भव्य दुर्गा पंडाल में लाइट शो, फाउंटेन, मीना बाजार और जगराता जैसे आकर्षक कार्यक्रमों के चलते भारी भीड़ उमड़ रही है। सड़क पर अनियंत्रित बाइक पार्किंग, ऑटो रिक्शा और चारपहिया वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है।

साधारणतः 5 मिनट का सफर तय करने में लोगों को 20 से 25 मिनट लग रहे हैं। रामसेतु पुल पर वाहनों की लंबी कतारें जमी हुई हैं, वहीं सरकंडा और जबड़ापारा की गलियों में भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। गोंड़पारा, जूनीलाइन और मारवाड़ी लाइन जैसी अंदरूनी सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों का दबाव लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!