दुर्ग में हवाला के 6.60 करोड़ रुपए पकड़े गए, महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से बरामद, आयकर विभाग भी जांच में जुटा

दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // पुलिस ने चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपए की हवाला रकम जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार सुबह कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए। गाड़ियों में सवार चार लोग रकम के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रकम जब्त कर चारों व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए लोग गुजरात के रहने वाले हैं और ऊपर से मिले निर्देशों पर रायपुर से गुजरात रकम ले जाकर बीच रास्ते में अलग-अलग हिस्सों में बांटने का काम करते थे। प्राथमिक जांच में यह रकम हवाला से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है।
आयकर विभाग की टीम भी पहुंची
बड़ी रकम पकड़े जाने की सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी कुम्हारी थाने पहुंची। अधिकारी नोटों के स्रोत और इसके इस्तेमाल की जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से लाई गई और किसे पहुंचाई जानी थी।



