दिल्ली

PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने दी बधाई, कहा- उनकी शक्ति और संकल्प है प्रेरणादायी

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर के नेताओं की शुभकामनाएं, मेलोनी-ट्रंप समेत कई प्रमुख नेता हुए शामिल

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लेकर न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन तक कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए हार्दिक संदेश लिखा।

मेलोनी ने कैप्शन में लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और करोड़ों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएं और हमारे देशों के बीच संबंध और मज़बूत हों।”

ट्रंप ने कही दोस्ती की बात

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने अपने “मित्र” नरेंद्र मोदी से फोन पर लंबी बातचीत की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने कहा, “वह बेहतरीन काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद!” अपने संदेश को ट्रंप ने “डीजे टी” (Donald John Trump) लिखकर साइन किया।

भूटान और न्यूज़ीलैंड से भी शुभकामनाएं

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि भूटान के सैनिक और नागरिक सभी पीएम मोदी की 75वीं जयंती पर शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने उन्हें “अच्छा मित्र” बताते हुए लिखा, “यह मील का पत्थर आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता पर चिंतन करने का अवसर है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

वैश्विक स्तर पर मोदी की पहचान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद से विदेश नीति को नई दिशा दी। रूस, अमेरिका, चीन जैसी महाशक्तियों से संबंधों को मज़बूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। इसी कारण उनकी पहचान एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित हुई है और आज उनके जन्मदिन पर दुनियाभर के नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!