मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में खरगोन और बड़वानी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कई क्षेत्रों में तेज धूप भी निकलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लोकल सिस्टम के प्रभाव से अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि मानसून की वापसी 30 सितंबर से मध्य प्रदेश में शुरू हो सकती है। हाल ही में राजस्थान के आधे हिस्सों, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में मानसून लौट चुका है। यदि वर्तमान रफ्तार जारी रहती है, तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी मानसून की सक्रिय स्थिति देखने को मिल सकती है।



