सहेली की मां ने शराब पिलाकर कराया गंदा काम, लड़की पहले घर से नाराज होकर भागी थी

“देह व्यापार में शामिल करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश”
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // पुलिस ने एक महीने पहले घर से भागी नाबालिग को रायगढ़ से सुरक्षित छुड़ाया। नाबालिग के बयान के आधार पर उसकी सहेली सहित सहेली की मां और दलाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नाबालिग 8 अगस्त को घर से नाराज होकर भाग गई थी। सहेली के घर लिंगियाडीह में उसे सहारा देने का वादा किया गया, लेकिन सहेली की मां कालिका तिवारी (32) ने नाबालिग को शराब पिलाकर देह व्यापार में शामिल कर दिया। महिला ने विक्की भोजवानी (40) से संपर्क किया, जो ग्राहकों की व्यवस्था करता था। नाबालिग के स्वजन ने गायब होने की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई।
तीन दिन पहले पुलिस ने नाबालिग को आरोपी महिला के कब्जे से छुड़ाया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे कमरे में बंद रखा जाता और हर रात शराब पिलाकर अलग-अलग लोगों को सौंपा जाता। उसे कभी-कभी रायगढ़ भी ले जाया गया।
पुलिस ने आरोपित महिला के साथ दलाल विक्की भोजवानी, नाबालिग की सहेली और उसकी बहन को गिरफ्तार किया। विक्की भोजवानी पहले भी देह व्यापार के मामले में पकड़ा जा चुका है।
थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इसमें विक्की के ग्राहकों और अन्य जुड़े लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। देह व्यापार में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



