मुंह में गोली मारी फिर सिर को पत्थर से कुचलाः सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक युवक की नृशंस हत्या कर दी, घटना के दौरान हुए संघर्ष में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, हालात को नियंत्रण में रखने सुरक्षा बल तैनात

गोरखपुर ( शिखर दर्शन ) // उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में सोमवार देर रात पशु तस्करों ने 19 वर्षीय नीट छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर गांव में मवेशियों को खूंटे से छुड़ाने पहुंचे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तब दीपक भी उनके पीछे दौड़ता हुआ शोर मचाने लगा। इस पर तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाया। इसके बाद उसके मुंह में गोली मारी गई और सिर को पत्थर से कुचला। शव को घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके साथ आए पिकअप में आग लगा दी। वहीं, भाग रहे अन्य तस्करों को पकड़ने के प्रयास में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस दौरान एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह, एसओ चिलुआताल, उप निरीक्षक विकास साहू समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
मृतक दीपक गुप्ता नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस अन्य भागे हुए तस्करों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।



