रायगढ़ हत्याकांड का खुलासा : पड़ोसी ने नाबालिग के साथ मिलकर रची साजिश, रेकी कर आदिवासी परिवार के चार सदस्यों की कर दी निर्मम हत्या, वजह जानकर दंग रह जाएंगे…

चरित्र शंका और रंजिश में पड़ोसी ने परिवार के चार लोगों की ली जान
रायगढ़ ( शिखर दर्शन ) // जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी। चरित्र शंका और पुरानी रंजिश इस खौफनाक वारदात की वजह बताई गई है।
घर में सोते समय किया गया हमला
9 सितंबर की रात जब बुधराम उरांव (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) घर में सो रहे थे, तभी आरोपी लकेश्वर और उसके साथ नाबालिग घुस गए। दोनों ने धारदार हथियारों से एक-एक कर सभी पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शवों को बाड़ी में खाद के गड्ढे में दफन कर दिया गया।

ग्रामीणों ने दी सूचना, खाद के गड्ढे से निकले शव
11 सितंबर को जब घर अंदर से बंद मिला और बदबू आने लगी तो ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को खबर दी। एसपी दिव्यांग पटेल के साथ एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान खाद के गड्ढे से चारों शव बरामद हुए। पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी से हुई पूछताछ में खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी लकेश्वर पर शक हुआ। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह राजमिस्त्री है और मृतक बुधराम भी यही काम करता था। दोनों के बीच जमीन खरीद-बिक्री और पारिवारिक विवाद को लेकर पहले से रंजिश थी। लकेश्वर ने बुधराम के चरित्र पर भी शंका जताई थी। इसी खुन्नस में उसने हत्या की साजिश रची और मौके की तलाश में था।
घटना का री-क्रिएशन और साक्ष्य जब्त
पुलिस ने आरोपी लकेश्वर और नाबालिग को घटना स्थल ले जाकर वारदात का री-क्रिएशन कराया। उनके मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और कपड़े जैसे साक्ष्य बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच टीम को दिशा-निर्देश दिए। वहीं, एसपी दिव्यांग पटेल ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए तेज कार्रवाई की।
👉 यह पूरा मामला न केवल चरित्र शंका और निजी रंजिश की खतरनाक परिणति को उजागर करता है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है।



