रायपुर संभाग

गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट : सुरक्षाबलों ने 3 करोड़ से अधिक के इनामी 10 नक्सली ढेर किए, मारा गया प्रमुख लीडर बालाकृष्णन, बरामद हुए शव और भारी हथियारों का जखीरा

गरियाबंद ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई ने एक बार फिर राज्य और आसपास के राज्यों में माओवादी संगठनों को भारी झटका दिया है। गुरुवार को गरियाबंद जिले के मटाल पहाड़ों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सली विभिन्न राज्यों में बड़े पदों पर सक्रिय थे और उन पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

इस मुठभेड़ में सबसे बड़ा इनामी नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना को भी जवानों ने मार गिराया। ऑपरेशन के बाद चलाए गए सर्च अभियान में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मारे गए नक्सलियों और जब्त हथियारों को दो हेलीकॉप्टर के माध्यम से गरियाबंद सुरक्षा केंद्र लाया गया।

एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि नक्सली नए इलाके में पांव फैलाने से पहले ही समाप्त कर दिए गए। वहीं, अमरेश मिश्रा ने जवानों की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि जवानों ने शस्त्र पूजन से पहले ही रक्त पूजन करने की प्रतिबद्धता निभाई। एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि आठ महीने पहले भी आत्मसमर्पण की अपील की गई थी और अब भी नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर पा सकते हैं।

मारे गए नक्सलियों की पहचान और घोषित इनाम

  • मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना – सेंट्रल कमेटी सदस्य, AK-47 के साथ, वारंगल (तेलंगाना) का निवासी; छत्तीसगढ़ 1 करोड़, ओडिशा 25 लाख, आंध्रप्रदेश 25 लाख रुपये का इनाम।
  • प्रमोद उर्फ पांडू उर्फ चंद्रन्ना – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य, AK-47 के साथ, आर.आर. (आंध्रप्रदेश) निवासी; छत्तीसगढ़ 25 लाख, ओडिशा 20 लाख, आंध्रप्रदेश 20 लाख रुपये का इनाम।
  • विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश – तकनीकी टीम प्रभारी, SLR के साथ, आदिलाबाद (तेलंगाना) निवासी; छत्तीसगढ़ 8 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 5-5 लाख रुपये का इनाम।
  • विक्रम उर्फ मंजु – ACM, 303 रायफल के साथ, सुकमा (छत्तीसगढ़) निवासी; छत्तीसगढ़ 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 4-4 लाख रुपये का इनाम।
  • उमेश पिता सुकनू – SDK एसी डिप्टी कमांडर, SLR के साथ, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) निवासी; छत्तीसगढ़ 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 4-4 लाख रुपये का इनाम।
  • रजीता पति डमरू – ACM, SLR के साथ, कांकेर निवासी; छत्तीसगढ़ 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 4-4 लाख रुपये का इनाम।
  • अंजली पति कृष्णा – तकनीकी टीम एसीएम, सिंगल शॉट के साथ; छत्तीसगढ़ 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 4-4 लाख रुपये का इनाम।
  • सिंधु – तकनीकी टीम एसीएम, इंसास के साथ; छत्तीसगढ़ 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश 4-4 लाख रुपये का इनाम।
  • आरती – पीएम-06 कंपनी सदस्य, SLR के साथ; छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश 1-1 लाख रुपये का इनाम।
  • समीर – पीएम तकनीकी टीम (उषा का गार्ड), 12 बोर हथियार के साथ; छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश 1-1 लाख रुपये का इनाम।

राज्यवार कुल इनाम राशि

  • छत्तीसगढ़: 1 करोड़ 60 लाख रुपये
  • ओडिशा: 72 लाख रुपये
  • आंध्रप्रदेश: 72 लाख रुपये

बरामद हथियार
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके-47, एसएलआर, इंसास, 303 रायफल, 12 बोर गन और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!