झाबुआ से लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात: सीएम डॉ. मोहन यादव ने 28वीं किस्त में 1541 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की

झाबुआ ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों और हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इसी के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 53.48 लाख से अधिक पेंशनधारियों को 320.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
मुख्यमंत्री ने 31 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 450 रुपये की दर से 48 करोड़ से अधिक राशि भी खातों में अंतरित की।
345.34 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 72 से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। इनमें 194.56 करोड़ रुपये लागत के 35 कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। कुल मिलाकर जिले को 345.34 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली।
“झाबुआ के संजीवक” पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन किया। यह पुस्तक जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं जड़ी-बूटियों से उपचार की प्राचीन विधाओं पर आधारित है। जनजातीय संस्कृति और परंपरा के इस समृद्ध ज्ञान को संरक्षित करने के लिए “डुंगर बाबा नी जड़ी बूटियों नु जोवनार” कार्यशालाओं के माध्यम से दस्तावेजीकरण कर पुस्तक तैयार की गई है।

दिव्यांगजनों को मिला कस्टमाइज्ड वाहन
सीएम ने बीपीएल परिवारों से जुड़े 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित किए।



