नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और फिरौती की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिरौती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को पीड़िता अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल से शिवरीनारायण जा रही थी। दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के बीच राहौद के आगे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लड़कों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिचित को धमकाकर जंगल में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया।
आरोपियों ने मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट ली तथा पीड़िता के घरवालों से फोन पर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी। घटना के दौरान पीड़िता के परिचित को एक आरोपी ने बंधक बनाए रखा। बाद में धमकी देकर पीड़िता को पामगढ़ छोड़ दिया गया।
परिजनों को बताई आपबीती, पुलिस ने दर्ज किया मामला
डर के कारण पीड़िता ने रातभर घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। अगले दिन 10 सितंबर की सुबह उसने परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने तत्काल उसे लेकर शिवरीनारायण थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही चारों आरोपियों की तलाश शुरू की और तीन को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी फरार है।
आरोपी पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदातें

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया और बताया कि वे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनका तरीका लड़कियों के साथ गलत काम कर वीडियो बनाना और फिर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलना था।
दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- उत्तम प्रताप खूँटे (19 वर्ष), निवासी बिलारी
- दुर्गेश कुमार सहिस (19 वर्ष), निवासी राहौद
- खगेन्द्र गोड़ उर्फ सोम (18 वर्ष 3 माह), निवासी राहौद
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।



