मध्यप्रदेश
एमवाय अस्पताल में चूहों के हमले से नवजात शिशुओं की मौत: डॉ. मनोज सस्पेंड, डॉ. बृजेश HOD पद से हटाए, अधीक्षक को 15 दिन की छुट्टी

इंदौर (शिखर दर्शन) // शहर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने से दो नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आने के नौ दिन बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। शासन ने अस्पताल में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए त्वरित कदम उठाए हैं।

इस मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जोशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहोटी को एचओडी पद से हटा दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को 15 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है।
सरकारी जांच में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की पुष्टि हुई है। इस आधार पर सरकार ने जांच रिपोर्ट के सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया है।



