छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें : निवेश से रोजगार तक, बारिश का अलर्ट और खेल में शानदार जीत

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में 200 से अधिक निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे। कार्यक्रम से बस्तर अंचल में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार का मानना है कि यह पहल स्थानीय समुदाय को भी विकास की यात्रा में सक्रिय भागीदार बनाएगी।
3 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आज 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अब तक प्रदेश में 998.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य कोटे का 87.3 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग में 525 पदों पर भर्ती
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका—स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सहित कुल 525 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा व्यापमं के माध्यम से कराई जाएगी। कोरोना काल में सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंक का लाभ मिलेगा।
राज्य बाल कल्याण परिषद की आमसभा आज
राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा आज दोपहर 3 बजे रायपुर के शांतिनगर स्थित विमतारा भवन में होगी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन, ऑडिट रिपोर्ट, बजट और नई योजनाओं पर चर्चा होगी।
सिविल जज भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को
सीजीपीएससी ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 21 सितंबर को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई केंद्रों में होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
सामूहिक श्राद्ध एवं पिंडदान 21 को
पितृपक्ष की सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर 21 सितंबर को रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सामूहिक श्राद्ध तर्पण और पिंडदान का आयोजन होगा। पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
महिला क्रिकेट : छत्तीसगढ़ की शानदार जीत
सीनियर वुमेंस इंटर स्टेट टी-20 अभ्यास मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोवा को 5 विकेट से हराया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गोवा की टीम 69 रन पर ढेर हो गई। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में उर्मिला हरिना ने 4 और अदिति ने 3 विकेट लिए, जबकि ऐश्वर्या सिंह ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली।



