मध्यप्रदेश

CM मोहन यादव ने कोलकाता में निवेशकों से की बातचीत, स्वदेशी उद्योग और सुशासन को बताया विकास की आधारशिला

भोपाल / कोलकाता ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में आयोजित एक इंटरेक्टिव सेशन में राज्य की निवेश संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति और स्थिरता का प्रतीक है, जहां निवेशकों के लिए बेहतर अवसर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बंगाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने करीब 200 वर्ष पहले ही 21वीं सदी को भारत का शतक बताया था और आज वही भविष्य साकार हो रहा है। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के संघर्ष और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के धारा 370 विरोधी आंदोलन को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कलंक को मिटाकर जम्मू-कश्मीर को नई राह दिखाई है।

डॉ. यादव ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में विश्व पटल पर शीर्ष स्थान हासिल करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 18 नई नीतियां लागू की हैं, जिनमें सुशासन, पारदर्शिता और नई तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कभी हड़ताल नहीं होती, यहां बेहतर कनेक्टिविटी है और धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश श्रेष्ठ गुणवत्ता का ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन करता है और यहां की नदियों का संगम बंगाल के गंगासागर से जुड़ता है, जो इसे विशेष बनाता है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश में उद्योग और फैक्ट्रियां स्थापित करें। राज्य सरकार किसानों को फसल का उचित मूल्य, युवाओं को रोजगार और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के सहयोग से भारत पुनः “सोने की चिड़िया” बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!