रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 45 डीएसपी समेत 58 अधिकारियों के तबादले, पदोन्नत अफसरों को नई जिम्मेदारी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // साय सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, कुल 58 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इनमें 45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी और विभिन्न शाखाओं के 6 डीएसपी शामिल हैं।

जारी आदेश में हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों को भी नई पदस्थापना दी गई है। इसी क्रम में रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने तथा अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपकर बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की तैयारी में है।
देखिए आदेश :








