उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने 152 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत , सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उन्होंने विपक्षी INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से पराजित किया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राधाकृष्णन को कुल 452 वोट प्राप्त हुए, जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले। इस प्रकार राधाकृष्णन अब देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे और राज्यसभा के सभापति पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
98 फीसदी मतदान, 15 वोट अमान्य
इस चुनाव में मंगलवार को कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से 15 वोट अमान्य घोषित किए गए। कुल 782 सांसदों को मतदान का अधिकार था। चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे संपन्न हुई।
सियासी समीकरण और अनुपस्थित दल
कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन को 315 सांसदों का समर्थन मिला है, लेकिन नतीजों में उन्हें केवल 300 वोट ही मिले। खास बात यह रही कि बीआरएस (BRS) और बीजेडी (BJD) ने चुनाव में भाग नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। वहीं, पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए शिरोमणि अकाली दल के इकलौते सांसद ने भी मतदान से दूरी बनाई।
पूर्व उपराष्ट्रपति का इस्तीफा बना वजह
गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक शेष था।
राधाकृष्णन की जीत से एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह है और इसे सरकार की बड़ी राजनीतिक सफलता माना जा रहा है।



