गुना बस हादसे के बाद खुली परिवहन विभाग की नींद.. बसों की जांच अभियान शुरू
भोपाल//(शिखर दर्शन)// मध्यप्रदेश के गुना में भीषण बस हादसे में 17 लोगों की जिंदा जलने से मौत की घटना के बाद परिवहन विभाग की नींद टूटी है ।हादसे के बाद राजधानी भोपाल में भी यात्री बसों की जांच अभियान शुरू कर दिया गया है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं , मुख्यमंत्री डॉ मोहन के निर्देश के बाद बसों की फिटनेस परमिट समेत सभी प्रमाण पत्रों की चेकिंग की गई । आरटीओ अमला प्रत्येक बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ कर रहा है । अधिकारी सभी बसों के कागजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं । भोपाल जिले में बसों की जांच अभियान चल रहा है ।सभी प्रकार के परिवहन संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं । अब तक 20 बसों के खिलाफ कार्रवाई कर बसों को जप्त किया गया है । सभी बस संचालकों की बैठक बुलाई जाएगी आरटीओ संजय तिवारी ने कहा कि भोपाल जिले की सभी बसों की जांच होगी अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे ।