मध्य प्रदेश में थमी तेज बारिश, आज भी नहीं जारी हुआ अलर्ट; कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार

एमपी में कमजोर पड़ा बारिश का सिस्टम: फिलहाल थमी तेज बारिश, सामान्य से ज्यादा हो चुका है पानी
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ गया है। अब प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ है और धूप खिल रही है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में कोई बड़ा या सक्रिय सिस्टम मौजूद नहीं है। इसी वजह से तेज बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि बुधवार और गुरुवार को कुछ अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।
सोमवार (8 सितंबर) को भोपाल और इंदौर सहित ज्यादातर जिलों में तेज धूप देखने को मिली। वहीं सागर में सवा इंच और खजुराहो में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। छिंदवाड़ा और उमरिया में हल्की बूंदाबांदी हुई।
गौरतलब है कि 16 जून को मानसून ने मध्य प्रदेश में दस्तक दी थी। अब तक प्रदेश में औसतन 41.3 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 37 इंच माना जाता है। यानी इस बार 4.3 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है।



