देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ऐलान: दिवाली से पहले शुरू होगी सेवा
पटना-दिल्ली के बीच दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 11.5 घंटे में तय होगा सफर
भारतीय रेलवे लंबे समय से वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को लेकर काम कर रही थी। अब यह आधुनिक ट्रेन पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले इसे पटना से दिल्ली के बीच ट्रैक पर उतार दिया जाएगा। रेलवे ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। शुरुआत में यह ट्रेन प्रयागराज होते हुए पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी। मौजूदा समय में इस यात्रा को पूरा करने में जहां 12 से 17 घंटे लगते थे, वहीं नई ट्रेन इस दूरी को महज 11.5 घंटे में पूरा कर देगी।
सुविधाएं और किराया
इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें यात्रियों को ओवरनाइट सफर के दौरान आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक दरवाजे, आधुनिक सुरक्षा उपाय और ऑनबोर्ड अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा ट्रेन में ऑनबोर्ड वाईफाई, क्रैश बफर्स और अग्नि अवरोधक दीवार जैसी हाई-टेक व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे जिन्हें तीन श्रेणियों – एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर – में बांटा गया है। इसमें लगभग 1128 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
किराए को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत अधिक हो सकता है। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा होगी, जिससे यात्री कम समय में आरामदायक यात्रा कर पाएंगे।
त्योहार सीजन में बड़ी राहत
त्योहारों के दौरान खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल मार्गों पर भारी भीड़ रहती है। ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन इन राज्यों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।



