मध्यप्रदेश
झाड़ियां में छुपे बाघ ने चरवाहे पर किया हमल…. गंभीर रूप से घायल चरवाहे को अस्पताल में करवाया गया भर्ती !
उमरिया//( शिखर दर्शन)// बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ और मानव और बाघ के बीच ग्रंथ की घटनाएं बढ़ती जा रही है यहां आज एक बार फिर बाग के हमले से एक चरवाहा घायल हो गया ।घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पता और रेंज की है ।कसेरू बीट पीएफ 194 मैं बाघ ने चरवाहे पर हमला किया बाघ के अमले से कसेरु निवासी सुरेश सिंह घायल हो गए ।सूचना मिलने पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल अपने टीम के साथ पहुंचकर घायल को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां घायल का अस्पताल में इलाज जारी है । बताया जा रहा है यह घटना आज सुबह करीब 8 से 10 के बीच की है ।