पत्नी से विवाद के बाद भड़का दामाद, टंगिया से सास को उतार दिया मौत के घाट … पुलिस ने आरोपी को दबोचा !
धमतरी ( शिखर दर्शन ) // जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम हिंछापुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी सास पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेश कमार (निवासी कोटाभर्री) सुबह से शराब के नशे में अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार से मारपीट कर रहा था। भय के कारण पत्नी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश अपनी सास के घर हिंछापुर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। इस दौरान सास ने उसे डांट दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने अपने पास रखे टंगिया से हमला कर दिया।
हमले में जगोतीन बाई कमार (40 वर्ष), पति गुलापु कमार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान मृतका के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की रिपोर्ट ग्राम हिंछापुर निवासी छोटेलाल ध्रुव (32 वर्ष) ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।



