बिलासपुर संभाग

मोदी सरकार के जीएसटी सुधार पर द्रोण सोनकलिहारी ने जताया आभार , कहा ___ अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

बिल्हा/बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // भारतीय जनता पार्टी बिल्हा विधानसभा के मीडिया प्रभारी द्रोण सोनकलिहारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय देशभर के उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए राहतकारी साबित होंगे।

उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर 2025 से लागू होने वाले नए प्रावधानों में जीएसटी ढांचे को सरल बनाया गया है। छोटे व्यवसायियों, उद्योग जगत और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू जरूरत की वस्तुएं और उपकरणों पर कर दरों में कमी या छूट दी गई है। वहीं, 12% और 28% वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।

सोनकलिहारी ने कहा कि आम जरूरतों की वस्तुओं पर कर घटाने के साथ ही सिगरेट, मादक पदार्थों और विलासिता की वस्तुओं पर 40% कर लगाना सरकार की जनहितकारी सोच को दर्शाता है। इससे आमजन को सीधी राहत मिलेगी और खपत बढ़ने से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

उन्होंने कहा, “यह निर्णय साबित करता है कि मोदी सरकार का हर कदम जन-जन के हित में है। हम सभी कार्यकर्ता और आमजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से धन्यवाद देते हैं।”


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!