बहन के प्रेमी की हत्या: दोस्त संग रची साजिश, गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला शव
जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसका गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। आरोपी युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देकर शव को जंगल में छिपा आया।
कॉल डिटेल से खुला राज
जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को सिवनी निवासी 19 वर्षीय सतेंद्र उइके का शव बरगी के बीझा जंगल में मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इससे पहले सिवनी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड डिटेल (सीडीआर) खंगाले तो हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ।
आरोपी भाई ने दोस्तों के साथ रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि सतेंद्र का गांव के ही आशीष धुर्वे की बहन से प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज होकर आशीष ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत मृतक को मंडला ले जाने का बहाना बनाकर बुलाया गया और फिर बरगी के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई। वहां पहले से आरोपी के दोस्त मौजूद थे। हत्या के बाद शव को जंगल में छिपाकर सभी आरोपी फरार हो गए।
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी आशीष धुर्वे समेत चार अन्य की तलाश जारी है। बरगी थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।



