NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर बड़ा एक्शन, 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 18 अगस्त 2025 से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इससे पहले 13 अगस्त को हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में 10 में से 5 मांगों पर सहमति जताकर आदेश भी जारी किए गए थे, जबकि शेष मांगों पर शासन स्तर पर विचार जारी था।
लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद कर्मचारी काम पर नहीं लौटे। अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ने से मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए अब विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हेमंत सिन्हा समेत 25 अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी जिलों के सीएमएचओ को अपने स्तर पर भी इसी तरह की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने 29 अगस्त को आदेश जारी कर कर्मचारियों को काम पर लौटने का अंतिम अवसर दिया था। आदेश में यह भी स्पष्ट उल्लेख था कि अनुपालन न होने पर सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। आदेश की अनदेखी करने को विभाग ने गंभीर उल्लंघन माना और कार्रवाई शुरू कर दी।



