Blog

देश की भ्रष्ट पुलिस ने जापानी पर्यटकों को भी नहीं बख्शाः जापानी पर्यटक से 1000 रुपये रिश्वत, जोन ऑफिसर समेत 3 निलंबित

गुरुग्राम में जापानी पर्यटक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, DCP ने तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए

गुरुग्राम ( शिखर दर्शन ) // गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप सामने आया है। एक जापानी पर्यटक केल्टो ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर दावा किया कि ट्रैफिक पुलिस ने उनसे बिना चालान और रसीद दिए 1000 रुपये नकद वसूले। यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा।

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि स्कूटर एक महिला चला रही थी, जिसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठे शख्स ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिसकर्मी ने नियम उल्लंघन का हवाला देते हुए 1000 रुपये का जुर्माना मांगा। इसके बाद फुटेज में पर्यटक पुलिस को नकद पैसे देते दिख रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की रसीद या ई-चालान जारी नहीं किया गया।

त्वरित कार्रवाई, तीन निलंबित

वीडियो सामने आते ही DCP ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जोन ऑफिसर, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी के मामलों में पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

नियमों के खिलाफ वसूली

ट्रैफिक नियमों के मुताबिक चालान की रकम ई-चालान मशीन से, कार्ड या UPI के जरिए ली जाती है और इसकी रसीद देना अनिवार्य होता है। लेकिन इस मामले में जापानी पर्यटक से नकद वसूली कर नियमों का उल्लंघन किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

DCP डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार और कदाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वतखोरी या अनुशासनहीनता से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वे तुरंत इसकी शिकायत करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9999981800 और ईमेल acptraffichq.ggm@gmail.com जारी किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!