CM विष्णु देव साय के रोड शो में उमड़ पड़ा जैन सैलाब , जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत , धान से तौले गए साय !
रायगढ़ //(शिखर दर्शन)// रायगढ़ में कबीर चौक से मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का रोड शो निकला जो गांधी चौक तक गया ।कबीर से गांधी तक के आदर्शों को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जन सैलाब उमड़ पड़ा । सीएम को धान से तौल कर यात्रा की शुरुआत की गई । उन्होंने परसों ही 2 साल का बोनस किसानों को दिया था । जिससे धन के कटोरे में हर्ष का माहौल है यही नहीं 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा से किसानों में काफी खुशी का माहौल है ।रायगढ़ की जनता ने इसलिए दान से ही सीएम को तौलने का निर्णय लिया था । रोड शो के लिए निकले मुख्यमंत्री के बगल में कैबिनेट मंत्री और पूर्व कलेक्टर ओ पी चौधरी भी मौजूद थे ।
सड़क के दोनों और छतों में जनता अपने प्रिय नेता का अभिवादन कर रही थी । फूलों से लोग स्वागत कर रहे थे , दूर तक सड़क पर समर्थकों की भीड़ भरी पड़ी थी । काफिला कहां से शुरू हुआ है और कहां खत्म हुआ है इसका आकलन करना बहुत अधिक कठिन था । मुख्यमंत्री दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे ।