अफगानिस्तान में भूकंप से 800 मौतें, उपराष्ट्रपति निवास से निकले धनखड़, मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय बैठक में SCO पर अमेरिका की दादागीरी खत्म करने की चर्चा

कल 1 सितंबर 2025 को विश्व और देश की प्रमुख खबरों में अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति निवास छोड़ना और चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग की दोस्ती प्रमुख रही।
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 800 मौतें
पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में आधी रात 11:47 बजे आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने 800 लोगों की जान ले ली और 2800 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र जालालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व और केवल 10 किलोमीटर गहराई में था। अधिकांश लोग सो रहे थे, जिससे कई लोग इमारतों के मलबे में दब गए। प्रभावित गांवों और शहरों में भारी तबाही हुई। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का निवास छोड़ना
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे के 40 दिन बाद उपराष्ट्रपति निवास छोड़ दिया। अब वे छतरपुर के गदाईपुर स्थित एक प्राइवेट घर में रहेंगे, जब तक कि 34 एपीजे अब्दुल कलाम रोड वाला बंगला तैयार नहीं हो जाता। बंगला तैयार होने में करीब तीन महीने का समय लगेगा।

मोदी-पुतिन द्विपक्षीय बैठक में नए रिश्तों का चैप्टर
तियानजिन में SCO समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता कर भारत-रूस के रिश्तों को नए आयाम दिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापना के प्रयासों का स्वागत करता है और वैश्विक स्थिरता के लिए रूस के साथ करीबी सहयोग जरूरी है।

SCO में मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती और विश्व राजनीति में बदलाव
SCO शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और रूस के नेताओं की दोस्ती की केमिस्ट्री पूरी दुनिया ने देखी। पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन के सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने विश्व राजनीति में संभावित बदलाव की दिशा इंगित की। इस कदम को अमेरिका की टैरिफ धमकियों और वैश्विक दादागीरी को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें:
- चीनी मीडिया में पीएम मोदी की छवि प्रमुख रही। सात साल बाद मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक पर चीन के अखबारों ने विशेष कवरेज दिया।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ कटौती के दावे और अमेरिकी बौखलाहट के संकेत दिए।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि धर्म, समाज और राजनीति कार्य अलग-अलग हैं।
- SCO समिट में मोदी-पुतिन की बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को नजरअंदाज किया गया।



