“रायपुर और बिलासपुर संभाग में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई संभावना”

रायपुर (शिखर दर्शन) // पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगस्त माह में कम बारिश करने वाला मानसून सितंबर की शुरुआत में प्रदेश में सक्रिय होने के संकेत दे रहा है। सोमवार को दोपहर रायपुर में अचानक बादल जमकर गरजे और एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बीते महीने रायपुर जिले में 178 मिमी. वर्षा हुई, जो औसत से 156 मिमी. कम रही। वहीं प्रदेश में कुल 279 मिमी. वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य स्थिति में थी। सोमवार को लालपुर में एक घंटे में 34 मिमी. बारिश दर्ज की गई। सुबह धूप रहने के कारण उमस भरी गर्मी थी, लेकिन दोपहर में अचानक बादल छा गए और जोरदार वर्षा हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई में औसत से अधिक वर्षा होने के बाद अगस्त में पश्चिमी विक्षोभ के मिलाजुला प्रभाव से बारिश सामान्य से कम रही। प्रदेश में मौसमी वर्षा का कुल आंकड़ा इस सीजन में 908 मिमी. तक पहुंचा, जो औसत वर्षा से मात्र 4 मिमी. कम है।
विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट के ऊपर स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके कारण मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि सक्रिय रहेगी। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में 2 से 4 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने का अनुमान है। अगले चौबीस घंटे में मुख्य रूप से बिलासपुर और रायपुर संभाग के पूर्वी जिलों में भारी वर्षा की संभावना है।



