रायपुर संभाग

सर मुँड़वाते ही पड़े ओले… सैलाब समेट कर ले गया सब कुछ, सीएम साय ने लौटाया भरोसा – दंतेवाड़ा की बेटी फिर से शुरू करेगी UPSC की तैयारी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // दंतेवाड़ा की रहने वाली पूनम पटेल, जो पिछले तीन वर्षों से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं, हाल ही में आई भीषण बाढ़ से गहरी मुश्किल में आ गई थीं। चूड़ीटिकरा पारा वार्ड निवासी पूनम का घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी पढ़ाई का सारा सहारा छिन गया।

पूनम ने कहा, “बाढ़ के पानी में मेरी सभी पुस्तकें बह गईं और टेबलेट भी खराब हो गया।” उन्होंने आगे बताया, “मेरे पिता किराना दुकान चलाकर बड़ी मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़कर टेबलेट खरीदे थे। किताबें और टेबलेट बह जाने से मैं आगे की तैयारी को लेकर बहुत चिंतित थी।”

किराना दुकान चलाने वाले पिता संतोष पटेल की मेहनत से जुटाए गए साधनों के बाढ़ में बह जाने से परिवार पर गहरा असर पड़ा। लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा दौरे के दौरान पूनम से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और तुरंत जिला प्रशासन को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

सीएम साय की पहल पर पूनम को नया टेबलेट और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। इस मदद से पूनम की उम्मीदें फिर से जग गई हैं और अब वह प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत से तैयारी में जुट सकेंगी।

मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील पहल साबित करती है कि आपदा चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो, सही समय पर मिला सहयोग सपनों की राह को फिर से रोशन कर सकता है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!