मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी, 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के बीचों-बीच से गुजर रही मानसून ट्रफ और तीन चक्रवातीय प्रणालियों की सक्रियता के चलते सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के भीतर ढाई से साढ़े चार इंच तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इंदौर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, बालाघाट और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
रविवार को कई जिलों में हुई झमाझम
रविवार को भी प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा रतलाम जिले में हुई, जहां एक इंच पानी गिरा। गुना में पौन इंच और पचमढ़ी में आधा इंच वर्षा हुई। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सतना, सीधी, सीहोर, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी बारिश का दौर जारी रहा।



