शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, शनि मंदिर के पास रोजगार सहायक 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने शनि मंदिर के पास आगर जिले के सुसनेर जनपद के कंवरा खेड़ी गांव के रोजगार सहायक भगवान सिंह सोधिया को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, फरियादी राजेश दांडी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया था। पहली किस्त खाते में आ चुकी थी, लेकिन दूसरी किस्त जारी करने के लिए रोजगार सहायक ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। फरियादी ने पहले ही 4 हजार रुपए सहायक सचिव को दे दिए थे, जिसके बाद उसने लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि होने पर डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में ट्रैप दल का गठन किया गया। आरोपी ने फरियादी को उज्जैन के त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास बुलाया, जहां वह शनिश्चरी अमावस्या पर स्नान करने आया हुआ था। इसी दौरान जैसे ही फरियादी ने शेष 11 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दिए, लोकायुक्त की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



