शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर, आईटी और बैंकिंग शेयरों में दबाव

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार, 22 अगस्त को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 512 अंक गिरकर 81,488 पर और निफ्टी 161 अंक टूटकर 24,922 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें ICICI बैंक, HCL टेक और अडाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे। वहीं, BEL, M&M और टाटा मोटर्स जैसे चुनिंदा शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 32 शेयर गिरे और 18 चढ़े।
सेक्टरवार स्थिति
- गिरावट: IT, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स
- बढ़त: रियल्टी, मीडिया और फार्मा
ग्लोबल मार्केट का असर
अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही जबकि एशियाई बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली।
निवेशकों की रणनीति
21 अगस्त को FIIs ने ₹1,246 करोड़ की खरीदारी की, जबकि DIIs ने ₹2,546 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹24,128 करोड़ की बिकवाली की है, वहीं घरेलू निवेशकों ने ₹66,512 करोड़ की खरीदारी की है।
विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और महंगे वैल्यूएशन के चलते बाजार पर शॉर्ट-टर्म में दबाव बना रह सकता है, लेकिन घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी से स्थिरता बनी रहने की संभावना है।



