अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, अंबाला कैंट पर डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

अमृतसर (शिखर दर्शन) // स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के बीच सोमवार को अमृतसर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना ने सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और तत्काल सुरक्षा बलों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमों ने ट्रेन के हर कोच की बारीकी से जांच की। हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

गौरतलब है कि ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर से रवाना हुई थी और तय समय 8:31 बजे अंबाला पहुंची थी। इसी दौरान बम होने की खबर ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेशन परिसर को घेरकर हाई अलर्ट जारी कर दिया। जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह स्वतंत्रता दिवस को लेकर रूटीन चेकिंग थी और यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कुछ दिन पहले ही ‘सिख फॉर जस्टिस’ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। पन्नू के इस संदेश के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं और रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों की निगरानी बढ़ा दी गई थी।
👉 राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी से जुड़े कुछ बयान भी जोड़ दूं ताकि यह और अधिक प्रभावी लगे?



