बेटे ने मां की इज्जत लूटकर किया शर्मनाक कृत्य, मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के हौज काजी इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने 39 वर्षीय एक बेटे को अपनी मां के खिलाफ दो बार रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने पति (72 वर्ष) और बेटी के साथ सऊदी अरब की तीर्थयात्रा पर गई थीं। यात्रा के दौरान ही उनका बेटा बार-बार पिता को फोन कर मां पर चरित्रहीनता का आरोप लगाता रहा और तलाक लेने के लिए दबाव डालता रहा।
परिवार 1 अगस्त को दिल्ली लौटा। उसी दिन बेटे ने मां के साथ मारपीट की और अगले दिन फिर हमला करने की कोशिश की। डर के कारण पीड़िता कुछ दिन अपनी बड़ी बेटी के ससुराल में रहकर सुरक्षित रही।
11 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे महिला घर लौटीं, तभी बेटा उनसे अकेले में बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने कमरे को अंदर से बंद कर चाकू और कैंची से धमकाते हुए कथित रूप से मां का रेप किया। 14 अगस्त की सुबह उसने वही घिनौना कृत्य दोबारा किया।
पीड़िता ने डर और शर्म के कारण तुरंत शिकायत नहीं की, लेकिन इसके बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ग्रेजुएट है, लेकिन बेरोजगार है, जबकि पीड़िता अशिक्षित गृहिणी हैं और उनके पति सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं।



