अगस्त में पहली बार बाढ़ जैसे हालात: नदी-नाले उफान पर, एमपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में मानसून ने अगस्त में अचानक तेज़ी पकड़ ली है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की संभावना है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है।
बारिश और नदी-नाले उफान पर होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बड़वानी के राजपुर में नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार नदी में बह गई। भोपाल, शाजापुर, खरगोन, धार और सिवनी समेत 15 जिलों में लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने और नदी-नाले के पास जाने से बचने की चेतावनी दी है।



