मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम में 247 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन, तेज बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रतलाम दौरे पर रहेंगे। वे कुंडाल गांव स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 247 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे शुरू होगा। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे रतलाम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी दी है। इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।



