तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 12 बटनदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

बिलासपुर/तोरवा ( शिखर दर्शन ) // जिले में चाकूबाजी पर लगाम लगाने चल रहे अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 12 नग बटनदार चाकू जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार 14 अगस्त 2025 को सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार स्थित महेश स्वीट्स के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बटनदार स्प्रिंगदार चाकू की बिक्री कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी (कोतवाली) गगन कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान शाहबाज अंसारी पिता सलीम खान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी—गणेश नगर, चतुर्भुजपारा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक रंजन सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध चाकू बिक्री और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। तोरवा पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाली ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती आगे भी जारी रहेगी।



