दुर्ग संभाग

सनकी आशिक ने रचा खौफनाक षड्यंत्र: स्पीकर में भरा बारूद, प्रेमिका को भेजा मौत का गिफ्ट, 7 गिरफ्तार

खैरागढ़ (शिखर दर्शन) // जिले के गंडई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार के सनक में अपनी पूर्व प्रेमिका के पति की हत्या की नीयत से होम थिएटर स्पीकर में दो किलो बारूद और डिटोनेटर छिपाकर पार्सल बम भेजा। गनीमत रही कि उसकी साजिश सफल नहीं हो सकी और वक्त रहते खतरा टल गया।

गंडई निवासी इलेक्ट्रिशियन अफसार खान के पास जब यह पार्सल पहुंचा, तो बाहर से बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था। लेकिन उठाते ही असामान्य वजन और टूटी पावर पिन देखकर उसे शक हुआ। जैसे ही उसने सावधानी से खोला, उसके होश उड़ गए। स्पीकर के अंदर जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर लगा हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इलाके को सील कर खतरनाक आईईडी को निष्क्रिय किया।

जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर यह बम तैयार किया था। उसका मकसद अफसार खान की हत्या करना था। पुलिस की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ कि इस वारदात में वह अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ पूरा गिरोह शामिल था। किसी ने फाइनेंस किया, किसी ने जिलेटिन सप्लाई की, तो किसी ने फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो बनाकर डिलीवरी का इंतजाम किया।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हत्या की साजिश का पर्दाफाश नहीं, बल्कि अवैध विस्फोटक सप्लाई के नेटवर्क को भी उजागर करने वाला मामला है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गंडई की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग हैरान हैं कि एकतरफा आशिकी का जुनून किसी को इस कदर अंधा कर सकता है कि मासूम दिखने वाले तोहफे को मौत का हथियार बना डाले।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!