बिलासपुर संभाग

व्यावसायि एवं “गौ रक्षक” को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने किया अपराध कायम!

बिलासपुर//मस्तूरी//(शिखर दर्शन)// नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवम जिले के “गौ रक्षक प्रमुख” को गौ तस्करों ने सार्वजनिक रूप से गली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी । शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।                                

                      पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मस्तूरी अंतर्गत ग्राम भदौरा निवासी पूर्णेंद्र शर्मा उर्फ “बाबा शर्मा” मस्तूरी में मोबाइल दुकान चलाते है । और गौ सेवक संघ के जिला प्रमुख है तथा गौ सेवा वा संरक्षण का काम करते है । पूर्णेंद्र नित्य की तरह अपनी दुकान में कार्य कर रहे थे , तभी 15 दिसंबर की दोपहर 1:15 बजे ग्राम पेंड्री निवासी साहेब लाला कुर्रे अपने अन्य साथियों के साथ आया और पूर्णेंद्र से कहा की तू मेरी मवेशियों से भरी गाड़ियां अपने साथियों के साथ मिल कर पुलिस में पकड़वा देता है। कहते हुए गली गलौच्च करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा । ओर साथ ही किसी झूठे मामले में फंसा देने की बात कही । जिससे पूर्णेंद्र अत्यधिक भयभीत हो गया । साहेब लाल और उसके साथी जोर जोर चिल्लाने लगे उनकी हरकत देख कर आसपास भीड़ इकट्ठा होते देख आरोपी साहेब लाल कुर्रे और उसके साथी अपनी कार में बैठ के बिलासपुर की ओर चले गए ।परंतु जाते जाते धमकी देते गए , की तुमने हमारी मवेशियों से भरी गाड़ी पुलिस में पकड़वाई है । इसलिए हम तुम्हें बहुत जल्द जान से मार देंगे उनकी इस धमकी से गौ रक्षक अत्यंत भयभीत है । उसे अपनी जान का खतरा सताने लगा है । और तो और उसे आरोपियों द्वारा फोन पर भी धमकी दी जा चुकी है । इसलिए वह किसी तरह साहस जुटा कर अपने गौ सेवा समिति के सदस्यों के साथ थाना मस्तूरी में आरोपियों के नाम से एफआईआर दर्ज करवाई है। पार्थी पूर्णेंद्र उर्फ बाबा की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है ।

                  गौरतलब है की पूर्णेंद्र गौ सेवा संरक्षण समिति के एक सक्रिय कार्यकर्ता है , वे जिला गौ रक्षक प्रमुख होने के नाते पहले भी मस्तूरी क्षेत्र में बेजुबान मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़ खाने जाने से पशु तस्करों से बचा चुके है । और आरोपी को इस बात से परेशानी हो सकती है की कही उसके अवैध धंधे इनके चलते बंद ना हो जाए । शायद इसलिए आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है । ज्ञात हो की पहले भी पूर्णेंद्र पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुका है । और शायद अब तक पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है । इसलिए अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही पुलिस के द्वारा किया जाना बिलकुल भी प्रतीत नही होता है ।  इसलिए आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है अब देखना यह है की जब बात किसी गौ सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता को जान से मार देने की धमकी की हो… और एफआईआर भी हुई हो तब पुलिस क्या वैधानिक कार्यवाही करती है । या फिर पुलिस को कोई अप्रिय घटना का इंतजार है ।

इधर जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी मस्तूरी थाने पहुंचे और घटना को ले कर चिन्ता जताई उन्होंने बताया की पूर्णेंद्र के द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही करती है। हिंदूवादी संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारीयो ने सख्त कार्यवाही की मांग की है। पार्थी के साथ हिंदूवादी नेता एवम अधिवक्ता श्री समीर शुक्ला ,पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा ,लक्ष्मी नारायण पाण्डेय,गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह ,पंकज त्रिपाठी ,शैलेंद्र गौतम ,यश तिवारी एवम आदर्श शर्मा थाना मस्तूरी पहुंच कर पुलिस से उचित करवाही की मांग की है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!