लालकिले से PM मोदी का ऐलान: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ से मजबूत होगी देश की सुरक्षा, दुश्मनों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’ से मजबूत होगा भारत

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // आजादी की 79वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट का विस्तृत संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं और देश की सुरक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। पीएम ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुश्मनों ने कोई हरकत की, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। इस दौरान उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’ और देश की सुरक्षा को नई दिशा देने वाले ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की घोषणा की।
मिशन सुदर्शन चक्र: दुश्मन के हमलों को करेगा नाकाम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के विस्तार के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए महारथ हासिल करना जरूरी है। 2025 तक सामरिक और नागरिक क्षेत्रों, अस्पतालों, रेलवे, धार्मिक स्थलों समेत महत्वपूर्ण जगहों को तकनीक से लैस सुरक्षा कवच दिया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर लॉन्च हो रहा ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमलों को विफल करेगा और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली पर आधारित होगा।
हाई पावर डेमोग्राफी मिशन से बदलते जनसांख्यिकी ढांचे पर रोक
पीएम मोदी ने देश को चेताया कि सोची-समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी बदली जा रही है और घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’ शुरू करने की घोषणा की, जो इन चुनौतियों का समाधान करेगा।
20 जिलों तक सिमटा नक्सलवाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी नक्सलवाद 125 से ज्यादा जिलों में फैला था, लेकिन सरकार की सख्त कार्यवाही के चलते अब यह सिर्फ 20 जिलों तक सीमित रह गया है। उन्होंने गर्व से कहा कि एक समय बस्तर का नाम नक्सलवाद के लिए लिया जाता था, लेकिन आज वहां के युवा ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।

पहली बार लालकिले से RSS की तारीफ
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन पिछले सौ वर्षों से राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है और देश सेवा में इसके कार्यकर्ताओं के समर्पण को वह सलाम करते हैं।
स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाने की अपील
प्रधानमंत्री ने युवाओं और राजनीतिक दलों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को हर नागरिक का जीवन मंत्र बनाने की अपील की। उन्होंने छोटे दुकानदारों से अपनी दुकानों पर “यहां स्वदेशी माल बिकता है” का बोर्ड लगाने का आग्रह किया, ताकि भारत आत्मनिर्भर और समृद्ध बने।



