15 अगस्त पर शहडोल पुलिस का डिजिटल सुरक्षा तोहफा: स्कूल-कॉलेज में लगेंगे QR कोड, छात्र-छात्राएं कर सकेंगे तुरंत शिकायत , अब शिकायत पहुंचेगी सीधे पुलिस तक

शहडोल ( शिखर दर्शन ) // स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शहडोल पुलिस ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक अनूठी डिजिटल पहल की शुरुआत की। इसके तहत जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में QR कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन कर छात्र-छात्राएं सीधे पुलिस को अपनी शिकायत भेज सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और इस QR कोड योजना का शुभारंभ किया। शहडोल एसपी राम जी श्रीवास्तव ने बताया कि यह सिस्टम पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल से जुड़ा होगा। शिकायत दर्ज होते ही संबंधित थाना या पुलिस टीम को तत्काल सूचना भेजी जाएगी, ताकि बिना देरी कार्रवाई हो सके।
एसपी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य खासकर बेटियों को एक सुरक्षित और निर्भय माहौल देना है, जहां वे उत्पीड़न, छेड़छाड़ या अन्य समस्याओं की शिकायत आसानी से कर सकें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि “आजादी का असली अर्थ है सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ना, और यह पहल छात्रों को सुरक्षा का कवच प्रदान करेगी।”
स्वतंत्रता दिवस की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच इस योजना का शुभारंभ एक सकारात्मक संदेश लेकर आया। स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने भी इसे सराहा और कहा कि यह व्यवस्था न केवल सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को भी सरल और पारदर्शी बनाएगी।

15 अगस्त की इस शुरुआत के साथ ही शहडोल में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा का नया अध्याय जुड़ गया है, जो आने वाले समय में छात्रों के आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करेगा।



