79वां स्वतंत्रता दिवस: मध्यप्रदेश में भव्य आयोजन, सीएम मोहन यादव करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत, 156 कैदी होंगे रिहा

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // आज देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
दिन की शुरुआत सुबह 7:35 बजे सीएम हाउस में ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद 7:55 बजे वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 8:25 बजे शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। 8:52 बजे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे, जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों में भी होगा।
इसके बाद सुबह 11 बजे से सीएम हाउस में आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे पुलिस, नगर सेवा और जेल विभाग के पदक प्राप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उनके परिवारों से भेंट करेंगे। शाम 6:30 बजे रविंद्र भवन में ‘आजादी का महापर्व’ और राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। रात 8 बजे वे सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेंगे।
प्रदेशभर में ध्वजारोहण
सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8 बजे या उससे पहले ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन सुबह 9:25 से 9:55 बजे तक होगा।
विशेष अवसर पर 156 कैदी रिहा
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से 156 कैदी रिहा होंगे, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत बलात्कार और पॉक्सो मामले के दोषियों को इस माफी का लाभ नहीं दिया जाता। साल में पांच विशेष अवसरों—गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस—पर पात्र कैदियों को रिहा किया जाता है। इस बार सबसे ज्यादा 25 कैदी भोपाल जेल से रिहा होंगे।



