Independence Day 2025: लाल किले से PM मोदी का बड़ा ऐलान — दिवाली पर टैक्स में बड़ी राहत, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की ‘विकसित भारत योजना’ शुरू

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को कई बड़े तोहफे देने का ऐलान किया। लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली देश को “नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म” मिलेगा। इसके तहत आम नागरिकों के टैक्स में भारी कमी की जाएगी, जिससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी और अब यह बदलाव दिवाली पर देशवासियों के लिए तोहफा साबित होगा।

युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’ की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आज से एक लाख करोड़ रुपये की “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” लागू की जा रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले प्रत्येक युवा को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने इसे युवाओं के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया।

अमेरिका को सीधा संदेश और आत्मनिर्भरता का आह्वान
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने वैश्विक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि आर्थिक स्वार्थों के बढ़ते माहौल में भारत को अपनी “लकीर लंबी” करनी होगी ताकि कोई भी स्वार्थी ताकत हमें अपने चंगुल में न फंसा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने प्लेटफॉर्म तैयार करें, उर्वरक, ईवी बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनें।
स्पेस और डिफेंस सेक्टर में नई ऊंचाइयों की ओर
पीएम मोदी ने बताया कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गगनयान मिशन की तैयारियां जोरों पर हैं और स्पेस सेक्टर में 300 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं। उन्होंने मेड इन इंडिया जेट इंजन के निर्माण का भी लक्ष्य रखा।
क्लीन एनर्जी और समुद्र मंथन मिशन पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2030 तक के लिए तय किया गया 50% क्लीन एनर्जी का लक्ष्य पहले ही, यानी 2025 में हासिल कर लिया है। अब “समुद्र मंथन मिशन” के तहत देश गैस और तेल के भंडार खोजने के मिशन मोड में काम करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर एनर्जी और न्यूक्लियर एनर्जी में बड़े निवेश किए जा रहे हैं। लक्ष्य है कि 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना से ज्यादा बढ़ाई जाए।
सेमीकंडक्टर क्रांति की ओर भारत
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले सेमीकंडक्टर के विचार को नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन अब मिशन मोड में कई नए यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी, जिससे भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री के इस संबोधन में टैक्स रिफॉर्म, रोजगार, आत्मनिर्भरता, स्पेस मिशन, क्लीन एनर्जी और तकनीकी नवाचार जैसे मुद्दों पर एक साथ बड़े कदम उठाने की घोषणाएं हुईं, जिन्हें आने वाले समय में भारत के विकास का नया अध्याय माना जा रहा है।



