मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के इस जिले में आया भूकंप , कई जगहों पर महसूस किए गए झटके रिएक्टर स्केल पर पैमाना 3.3 रिकॉर्ड किया गया

भोपाल//(शिखर दर्शन)//मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ।मंगलवार दोपहर 2:50 पर यह भूकंप आया, मौसम विभाग द्वारा रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है । भूकंप के झटके महसूस करते ही लोगों में हड़कंप मच गया । और सभी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए ।हालांकि 3.3 रिएक्टर की तीव्रता से कोई खतरा उत्पन्न होगा ऐसा नहीं माना जाता है ।

भूकंप का केंद्र मध्य प्रदेश के सिंगरौली में था ।सिंगरौली में दोपहर 2:50 पर भूकंप के झटके महसूस हुए जिले के माडा , देवसर , चितरंगी और बैढन तहसीलों में कहीं कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए 3.3 तीव्रता वाले भूकंप का सेंटर जमीन की ऊपरी सतह से 4 किलोमीटर अंदर था । मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है । जानकारी मिली है कि सिंगरौली से सटे छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सन 2022 में छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । इस प्रकार सरगुजा से लगे सिंगरौली में इस बार भूकंप के झटके देखने और महसूस करने को मिले हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!