स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गूंजा भारत माता चौक: 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच भव्य आरती, तिरंगा यात्रा से छाया देशभक्ति का जज्बा

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रायपुर के गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक पर एक भव्य और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में आयोजित ‘भारत माता की आरती’ में हजारों लोगों ने भाग लेकर राष्ट्रभक्ति, शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत 101 पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच हुई, जहां दीप, धूप और कपूर के साथ मां भारती की आरती की गई। चौक ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।

राजेश मूणत ने कहा कि यह आरती भारत माता को समर्पित श्रद्धांजलि है, जो देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में की गई है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत को कमजोर समझने वालों को हर बार जवाब मिलेगा — चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक। नक्सली और आतंकी, जो भी देश की एकता को तोड़ने का प्रयास करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में भारत के सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को सलाम किया गया। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार राकेश तिवारी और पुरुषोत्तम चंद्राकर ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को और भी जोशपूर्ण बना दिया।
आरती से पूर्व रायपुर पश्चिम के सभी 20 वार्डों से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो भारत माता चौक पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुई। बाइक रैलियों में सवार युवाओं और तिरंगे से सजी गाड़ियों ने पूरे इलाके में देशभक्ति का रंग भर दिया। न केवल भाजपा कार्यकर्ता बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, राजीव अग्रवाल, छगनलाल मुंदड़ा, ओंकार बैस, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगिराज टिकरिया, अमरजीत छाबड़ा, राहुल, जयंती पटेल और सूर्यकांत राठौर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
भारत माता की आरती सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि देश की अखंडता और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर सामने आई।



