अपने ही लोगों ने कांग्रेस को हरवाया , मध्य प्रदेश कांग्रेस समिक्षा बैठक में फूटा गुस्सा…
भोपाल//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार शर्मनाक तरीके से हार का सामना करने के बाद फिर से एक्टिव मोड में आ गई है। पार्टी में मैराथन बैठक का दौर जारी है । प्रदेश में मिली करारी हार की समीक्षा सहित आगे की रणनीति इस बैठक में बनाई जा रही है । लोकसभा चुनाव पर भी फोकस किया जा रहा है ।संगठन की मजबूती को लेकर सह प्रभारी , जिला प्रभारी व जिले के अध्यक्षों से चर्चा की जा रही है । इस संगठनात्मक बैठक में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी प्रभारी जीतू पटवारी समीक्षा कर रहे हैं । बैठक के अंदर से बड़ी खबर सामने आईं है ।
पीसीसी कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान बड़े नेताओं के सामने जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी का गुस्सा फूटा । उन्होंने कहा कि प्रभारी को तो पता नहीं होता और संगठन में नियुक्तियां हो जाती है । आगे उन्होंने कहा कि कृपया लोकसभा चुनाव की टिकट जल्द ही घोषित करें और बड़े नेताओं को चुनाव लड़वाया जाए । कई जिलों में कुछ लोगों ने तानाशाही रवैया अपना रखा है । प्रत्येक कार्यकर्ता की बात को तवज्जो दी जानी चाहिए।कुछ लोग समझते हैं की पार्टी उनके हिसाब से चलेगी आगे । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम भाजपा से चुनाव नहीं हारे हैं बल्कि हम कांग्रेस के कारण ही चुनाव हारे हैं । जिनको टिकट नहीं मिला उन्होंने डबल ताकत से अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी । ऐसे कांग्रेसियों को चिन्हित करना चाहिए उन्होंने कहा कि कुल मिलकर अपने ही लोगों ने कांग्रेस को हरवाया है ।